त्वरित प्रशनावली
1. चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति का सदस्य कौन बन सकता है ?
चीनी मिल क्षेत्रांतर्गत कोई भी व्यक्ति जिसके नाम कृषि योग्य भूमि हो तथा वह गन्ने की खेती करता हो ।
2. जले गन्ने की आपूर्ति हेतु क्या करें ?
सर्वप्रथम कृषक भाई संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायें, तदुपरान्त उसकी प्रतिलिपि के साथ संबंधित चीनी मिल कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें। कार्यालय द्वारा जले गन्ने का सर्वेक्षण कराकर नियमानुसार गन्ना आपूर्ति टिकट निर्गत किये जायेगें।
3. यदि कृषक का गन्ना क्षेत्रफल गलत अंकित है तो क्या करना होगा ?
कृषक अपने क्षेत्र से संबंधित गन्ना पर्यवेक्षक से सम्पर्क करके पुन: जांचोपरान्त गन्ना क्षेत्रफल ठीक करा सकता है।
4. बैंक खाता संख्या परिवर्तित कराने के लिये क्या करें ?
इसके लिये जिस बैंक शाखा में पूर्व में खाता खुला था, उससे अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर, नये बैंक खाता पासबुक की प्रमाणित प्रति के साथ संबंधित गन्ना समिति से सम्पर्क कर अपनी बैंक खाता संख्या परिवर्तित करा सकते हैं।
5. गन्ना आपूर्ति के साधन को परिवर्तित कराने के लिये क्या करें ?
इसके लिये कृषक भाई गन्ना महाप्रबंधक के नाम एक प्रार्थना पत्र देकर आपूर्ति साधन परिवर्तित करा सकते हैं।
6. आई०वी०आर०एस० (IVRS) से कौन लाभ उठा सकता है ?
कोई भी कृषक जो चीनी मिल का वैधानिक सदस्य हो और उनका मोबाइल न० चीनी मिल के कम्पयूटर में दर्ज है।
7. एस०एम०एस० (SMS) किन लोगों को भेजा जाता है ?
समस्त कृषकों को जो चीनी मिल का वैधानिक सदस्य हैं और उनका मोबाइल न० चीनी मिल के कम्पयूटर में दर्ज है।
8. आई०वी०आर०एस० (IVRS) से क्या-2 जानकारियाँ प्राप्त की जा सकती हैं ?
आई०वी०आर०एस० (IVRS) के नम्बरों पर फोन करके सर्वे, सट्टा, कैलेण्डर, पर्ची, तौल तथा भुगतान से सम्बन्धित सूचनायें प्राप्त कर सकता है।
9. मोबाइल न० कैसे दर्ज करायें ?
चीनी मिल में स्थापित पूंछताँछ कार्यालय में अथवा अपने क्षेत्र से सम्बन्धित गन्ना पर्यवेक्षक को देकर भी दर्ज करा सकते हैं।
10. गन्ना आपूर्ति टिकट पर गन्ना आपूर्ति हेतु निर्धारित अवधि में कतिपय कारणों वश गन्ना आपूर्ति न होने पर क्या करें ?
इसके लिये गन्ना आपूर्ति टिकट के साथ चीनी मिल कार्यालय में उक्त विषयक प्रार्थना पत्र के साथ सम्पर्क करें। इसके उपरान्त चीनी मिल द्वारा नियमानुसार उक्त आपूर्ति टिकट के एवज़ में दूसरी आपूर्ति टिकट निर्गत की जायेगी।
11. एस०आई०एस० (SIS) क्या है ?
पेराई सत्र 2012-13 में गन्ना सूचना प्रणाली SIS (Sugarcane Information System) का प्रारम्भ किया गया जिसके अन्तर्गत चीनी मिलों की वेबसाइट, आई०वी०आर०एस०, एस०एम०एस० तथा क्रय केन्द्रों पर हैन्ड हेल्ड कम्पयूटर की व्यवस्था लागू करायी गयी।
12. चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति का सदस्य बनने के लिये क्या करें ?
चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति का सदस्य बनने के लिये भूअभिलेखों की खतौनी, स्वंय के तीन पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की प्रमाणित फोटो प्रति, गन्ना क्षेत्रफल से संबंधित घोषणा पत्र संलग्न करते हुये गन्ना महाप्रबंधक के नाम प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें। अग्रेतर प्रस्तुत अभिलेखों की जांचोपरान्त गन्ना सट्टा नीति के अनुसार सदस्यता प्रदान कर दी जायेगी। कृषक भाई विस्तृत जानकारी के लिये अपने क्षेत्र से संबंधित गन्ना पर्यवेक्षक अथवा चीनी मिल के गन्ना कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
13. आई०वी०आर०एस० (IVRS) क्या होता है ?
आई०वी०आर०एस० (IVRS) एक ऐसी प्रणाली है जिसके द्धारा कोई भी व्यक्ति सम्बन्धित सूचनाऐं अपने मोबाइल फोन अथवा फोन के द्धारा किसी भी समय सीधे कम्पयूटर द्धारा प्राप्त कर सकता है।